घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को लेने पहुंची दुल्हन, देखिए गया की इस अनोखी शादी की अनदेखी तस्वीरें

0

अक्सर देखा जाता है कि दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचता है, लेकिन बिहार के गया शहर में हुई एक शादी में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला है. यहां पर एक दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची हैं. चलिए बताते हैं आपको इस अनोखी शादी की पूरी कहानी……

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ezgif.com gif maker 38

दरअसल हाल ही में गया शहर में एक अनोखी शादी देखने को मिली है. जहां अनुष्का गुहा नाम की दुल्हन घोड़े पर सवार होकर अपने दूल्हे के पास पहुंची. इस दौरान शहर में जिसने भी उसे देखा वो हैरान रह गया.

ezgif.com gif maker 37

बता दें कि दुल्हन की मां एक निजी स्कूल में म्यूजिक टीचर है और इसके पिता की दवा की दुकान है. दुल्हन अनुष्का इंडिगो में सीनियर केबिन क्रू के पद पर काम करती हैं. वहीं दूल्हा जिपोकज कोलकाता का रहने वाला है और वो इन्वेस्टिगेशन में रिस्क मैनेजमेंट में है.

शादी को लेकर दुल्हन मां ने कहा कि बेटा और बेटी में अब कोई अंतर नहीं रहा है. समाज मे जितना अधिकार बेटों को है उतना हीं अधिकार बेटियों को भी है. शादी के पहले ही उसने ये प्लानिंग की थी तो हमने भी इसमें रजामंदी दे दी.

वहीं दुल्हन अनुष्का का कहना है कि मैं समाज में ये संदेश देना चाहती हूं कि लड़कियां अपने परिवार पर बोझ नहीं होती है. जब बेटे अपने शादी में अपनी मर्जी से कुछ भी कर करते है तो बेटियां क्यों नही कर सकती हैं.

दूल्हे जिपोकज ने बताया की शादी के पहले अनुष्का ने मुझे ये बता दिया था. मैं भी ये ही मानता हूं कि बाईलोजिकल अंतर के अलावा बेटे और बेटियां में कोई अंतर नहीं होता और घोड़े पर बैठकर दुल्हन भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अक्सर लड़कियों के जन्म लेने पर उन्हें मार दिया जाता ,जात पात की अवधारणा है, तो समाज मे इस अंतर को खत्म करने के लिए ये हमारी एक छोटी सी कोशिश है.