परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार काे डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जनता दरबार कार्यक्रम में आए करीब 140 से अधिक परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इसमें करीब तीन दर्जन से अधिक मामलों का आन स्पाट निष्पादन भी किया गया। डीएम के समक्ष जिन समस्याओं के साथ जिले के लोग मिलने आए, उनमें अतिक्रमण व भूमि विवाद के मामले सबसे अधिक पाए गए।
इसके अतिरिक्त आपदा, शस्त्र, राजस्व, विद्युत आपूर्ति, सामान्य शाखा, शिक्षा विभाग एवं विकास शाखा, बाल विकास परियोजना, आपसी विवाद, शिक्षा, बैकिंग संबंधित सहित अन्य मामले भी प्राप्त हुए। जिसका संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को काल कर समस्याओं का निष्पादन किया गया। वहीं शेष आवेदन यथाशीघ्र निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया। इस संबंध में शिकायतों को शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।