दारौंदा थाने के मुंशी के पद पर कार्यरत चौकीदार को मुंशी के पद से किया गया मुक्त

0
Siwan Online banner

परवेज़ अख्तर/सीवान:
दारौंदा थाना में कार्यरत मुंशी को थाना प्रभारी ने कार्य से मुक्त कर दिया है. बतादें कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने के लिए एक युवक से पैसे की मांग की मांग किया. यह कोई और नही दारौंदा थाना में मुंशी के पद पर कार्यरत चौकीदार पंचदेव मांझी थे. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा थी. इसे संज्ञान में ले दारौंदा थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने चौकीदार पंचदेव माझी को मुंशी के कार्य से मुक्त कर दिया है. बता दे कि युवक से मुंशी ने 1000 रुपया की मांग की जिसके बाद युवक ने मुंशी की घूस की मांग करते हुए वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया. युवक ने अपने आप को गरीब और असहाय बताया फिर भी मुंशी ने एक भी बात नहीं सुनी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसने यहां तक भी कह दिया की यह पैसा केवल मेरे बीच ही नहीं रहता है. इस पैसे में थाना प्रभारी का भी बराबर की हिस्सेदारी है. मुंशी ने युवक का एक मोबाइल छीन लिया लेकिन दूसरे मोबाइल में बने वीडियो को युवक ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. युवक को मुंशी व चौकीदार के तरफ से झूठे मुकदमे में फसाने का दबाव बनाया जा रहा है. चौकीदार की घुस मांगने की वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. लोगों ने मुंशी को सस्पेंड करने के लिए सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी का कहना है कि ऐसे ही लोग कार्य कर के पूरे लोगो को बदनाम करते है. ऐसा कोई भी व्यक्ति थाना में करेगा उसके खिलाफ भी ऐसा ही कार्रवाई किया जाएगा.