परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित मैरवा धाम के पास शनिवार की देर संध्या उत्तर प्रदेश से बंगाल जा रहे पशु लदे कंटेनर को रोक ग्रामीणों ने चालक खलासी और इस पर बैठे पशु तस्कर की जमकर धुनाई की। ग्रामीण के आक्रोश और दबंगई के आगे वहां मौजूद पुलिस बेबस दिखी। बीच-बचाव करने गए एक चौकीदार को भी ग्रामीणों ने नहीं बख्शा। ग्रामीणों की पिटाई से वह भी घायल हो गया। पुलिस ने कंटेनर पर लदे पशु को कब्जे में ले लिया। कानून को हाथ में लेकर दबंगई दिखाने वालों को पुलिस धरपकड़ शुरू करती तब तक सभी फरार हो गए। वहीं घायलों को पुलिस ने मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। इसमें चालक और एक पशु तस्कर गंभीर रूप से घायल थे। इनमें उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के कड़ेधाम थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी चालक सरवर उर्फ सरवन और इसी गांव का हिदायतुल्लाह का पुत्र मोहम्मद असलम शामिल है। इनकी हालत गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में वहां से भी उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। वहीं दो अन्य घायलों में उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के कड़ेधाम थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मेढ़ीलाल का पुत्र भैयालाल और फतेहपुर जिला के अमाव खांग निवासी मकबूल हसन का पुत्र मैनुल हक भी घायलों में शामिल है। इनका इलाज रेफरल अस्पताल मैरवा में कराने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कंटेनर के आगे का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने कंटेनर से उतारे गए सभी 7 बैल को जिम्मेनामा के आधार पर ग्रामीणों को सौंप दिया। मारपीट में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं वीडियो क्लिप के आधार पर एक युवक धीरज कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो क्लिप के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है।
ग्रामीणों की पिटाई से चालक समेत पशु तस्कर की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर
विज्ञापन