तेजस्वी व उनकी पत्नी को कांग्रेस अध्यक्ष ने परम्परागत शैली में दी बधाई…पाग- कंधे पर चादर….मिथिला के रंग में रंगी तेजस्वी की रेचल….

0

पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने मंगलावर को लालू परिवार की नई नवेली बहू रेचल उर्फ़ राजश्री और तेजस्वी यादव को परम्परागत मिथिला शैली में बधाई दी. तेजस्वी दम्पत्ति को मदन मोहन झा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं की ओर से मिथिला का पाग, विशेष शैली वाले चादर और मिथिलि पेंटिंग भेंटकर शादी की बधाई दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

9 दिसम्बर को तेजस्वी और राजश्री की दिल्ली में शादी हुई थी. उसके बाद यह पहला मौका रहा जब कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेता राबड़ी निवास पहुंचे. उन्होंने मुख्य रूप से तेजस्वी दम्पत्ति को शादी की बधाई दी और दोनों का परम्परागत रूप से अभिनंदन किया।

इसके पूर्व राबड़ी आवस पहुंचे झा ने कहा कि वे यहाँ तेजस्वी यादव दम्पत्ति को बधाई देने आए हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर आपत्ति जताई है. झा ने कहा मांझी का बयान निंदनीय है. उन्हें किसी को भी अपमानित करने वाली टीका टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

मांझी के भगवान के मंदिर नहीं जाने के बयान पर मदन मोहन झा ने कहा कि हमने मांझी की दुर्गा मंदिर जाने की तस्वीर देखी है. इसी तरह मांझी पूर्व में अजमेर शरीफ में चादर चढ़ा चुके हैं. वहीं एक भाजपा नेता की ओर से मांझी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपए इनाम देने के बयान की भी मदन मोहन झा ने निंदा की. उन्होंने कहा किसी को भी इस प्रकार की हिंसात्मक बातें नहीं करनी चाहिए।