परवेज़ अख्तर/सिवान:- पंजाब के होशियारपुर जिला से बिहार के मुजफ्फरपुर के सराय जा रही शराब को राज्य की सीमा में प्रवेश करते ही शनिवार की सुबह पुलिस ने डीसीएम (मिनी ट्रक) सहित जब्त कर लिया। साथ ही चालक समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना के रघुनाथपुर निवासी राकेश कुमार तथा इसी जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी धर्मेंद्र कुमार है। शराब की बाजार कीमत 5 लाख बताई जा रही है।
शराब वाहन पर चना के छिलके भरे बोरे के नीचे छुपा कर रखी गई थी। गाड़ी से 83 कार्टन शराब पाई गई।बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से वाहन जैसे ही मैरवा थाना क्षेत्र की सीमा में प्रवेश किया पुलिस ने वाहन को रोक लिया। चालक से पूछताछ की गई। संदेह बढ़ने पर वाहन की तलाशी ली गई। जहां शराब के कार्टन बरामद किए गए। ट्रक में 3948 बोतल शराब पाई गई। पुलिस गिरफ्तार चालक समेत दो लोगों से पूछताछ कर रही है।