ठेकेदार एवं गुर्गों ने दूसरे दिन ऑटो चालक को पीटा, इलाज के लिए पहुंचा सदर अस्पताल

0
siwan auto hadtal

हड़ताल पर डटे है ऑटो चालक जारी रहेगा हड़ताल, प्रशासन का कोई पदाधिकारी सुध लेने वाला नही

परवेज अख्तर/सिवान :- ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली को लेकर शहर के लगभग एक हजार ऑटो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल के दूसरे दिन गुरुवार को गुस्साए ठेकेदार मनोज कुमार एवं उसके गुर्गे अजय कुमार, मिट्ठू कुमार तथा गुड्डू कुमार ने शहर के एक ऑटो चालक को जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद ऑटो चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मामला के बारे में बता दें कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर दूसरे दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुर्माबाद निवासी सह ऑटो चालक बनारसी चौहान जब बस स्टैंड गेट पर बाहर से आ रहे ऑटो को शहर में प्रवेश से रोक रहा था तो गुस्साए ठीकेदार मनोज कुमार एवं उसके गुर्गों ने इसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद ऑटो चालकों में रोष व्याप्त है। बनारसी चौहान को पीठ एवं पैर में चोट आई है। वही हड़ताल का नेतृत्व कर रहे यूनियन के महासचिव गुड्डू कुमार ने कहां की अब और ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऑटो चालक दो दिन से हड़ताल पर हैं लेकिन प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी अभी सूद लेने तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा ही रवैया चलता रहा तो मजबूरन रणनीति बनाकर शहर में आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। गुड्डू ने बताया कि गुरुवार की रात ऑटो चालकों की बैठक बुलाई गई है बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। ऑटो चालक की पिटाई के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो चालकों में रोष व्याप्त है। पिटाई के बाद इलाजरत बनारसी चौहान को देखने के लिए ऑटो चालक संतोष कुमार, रामबालक चौबे, दिनेश कुमार, नासिर हुसैन, वीरेंद्र गिरी समेत अन्य मौजूद थे। सदर अस्पताल में मौजूद ऑटो चालकों ने नारेबाजी कर प्रशासन द्वारा नजर अंदाज करने को लेकर हो- हल्ला भी किया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali