पटना: निगरानी विभाग ने शनिवार को एक भ्रष्ट इंजीनियर के यहां छापेमारी की तो उसकी काली कमाई को देख सब भौच्च्क रह गए. भ्रष्ट ‘इंजीनियर’ के यहां 2 बोरा में भरकर रखा नोट सहित 95 लाख नकद, 1.295 किलो सोना व 12 किलो चांदी बरामद होने की खबर है. इंजीनियर ईंट का भी शौकीन था। छापेमारी में चांदी के तीन ईंट भी मिले हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस में 81 लाख का फिक्स डिपोजिट के कागजात भी मिले हैं।
विज्ञापन
इसके अलावा 12 जमीन/ फ्लैट के कागजात मिला, बैरिया में 40 लाख के जमीन का पता चला। इसके आलावा 7 वाहन भी मिला जिसमें स्कारपियो, टी.यू.भी, आल्टो, सैन्ट्रो एवं चार दोपहिया वाहन भी मिला बुलेट, अपाचे, ग्लैमर जैसा वाहन भी मिला।
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नम्बर 7 में चल रही निगरानी विभाग की छापेमारी में पहले 50 लाख और बाद में वह बढ़कर 95 लाख रुपए नकद हो गया।