बृहस्पतिवार को पाँच बजे संध्या तक बागी सुधर जाएं नहीं तो होगी कार्रवाई :- मोदी
परवेज़ अख्तर/सीवान :- दरौदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के क्रम में बगौरा मैदान में मे महती जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है और बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। इसलिए बहुत कुछ सोचने की जरूरत नहीं है एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह को भारी मतों से जिताए ताकि न्याय के साथ विकास जारी रहे। उन्होंने किसी विरोधी नेता का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग बोलते रहते हैं और किसी भी तरह से अखबार में नाम आ जाए और चर्चा में रहे इसके लिए कुछ ना कुछ कहते रहते हैं इसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सुबे में न्याय के साथ विकास हो रहा है और एनडीए विकास में कोई भेदभाव नहीं करता इलाके के एक एक क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन बाद फिर चुनावी सभा में आऊंगा तो विस्तार से बताऊंगा। अभी कई उपचुनाव में जाने की भी चर्चा की । उन्होंने कहा कि जो कुछ मुझे बोलना था वह उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बोल ही दिया है अजय सिंह एनडीए के प्रत्याशी हैं और इनकी जीत एनडीए की जीत होगी ।एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह को टिकट है देने के संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इनकी माता जगमातो देवी यहां से विधायक थी उनकी मृत्यु के पश्चात अजय सिंह की शादी करा कर कविता सिंह को टिकट दी गई थी । वह विधायक बनी और आज सांसद भी है आप सभी जग मातो देवी के सम्मान में वोट देकर अजय सिंह को जीताए। उपस्थित सभा में लोगों से सहमति लेते हुए श्री कुमार ने कहा कि यदि आप सब सहमति देंगे तो हम तीनों , (लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान जी तथा भाजपा के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी) अजय सिंह को विजय का माला पहना देंगे लोगों की स्वीकृति के बाद तीनों नेताओं ने अजय सिंह को विजय का माला पहना दिया। इसके पूर्व चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले एवं उनका समर्थन करने वाले भाजपाइयों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि बृहस्पतिवार की शाम तक यदि वे लोग एनडीए प्रत्याशी अजय अजय सिंह का समर्थन नहीं करेंगे तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजय सिंह केवल नीतीश के प्रत्याशी नहीं बल्कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भी प्रत्याशी हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे प्रसाद के लिए मंदिर को ना तोड़े। चुनावी सभा को रामविलास पासवान ने भी संबोधित कर एनडीए के पक्ष में मतदान करनेेे की अपील की। चुनावी सभा को बड़हरिया केेे विधायक श्याम बहादुर सिंह भाजपा केे जिला मनोज कुमार सिंह, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा विधायक हेम नारायण साह जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी मीडिया संयोजक में निकेश चंद्र तिवारी लाल बाबू प्रसाद मुर्तजाा अली कैसर राजेश्वर चौहान जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल आदि नेताओं ने भी संबोधित किया इस अवसर पर अब्दुल करीम रिज़वी,मंसूर आलम आदि मौजूद थे ।