परवेज अख्तर/सिवान:
स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने 2021-2022 का आम बजट प्रस्तुत करने के लिए सर्व प्रथम प्रधानमंत्री, वितमंत्री वितराजय मंत्री को हार्दिक बधाई दी है. अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि कोविड-19 जैसे वैश्विक आपदा काल मे भी यह बजट देश का चौहुमुखी और समग्र विकाश करने वाला ऐतिहासिक सुंदर और संतुलित बजट है . सीग्रीवाल ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री की भावनाओ के अनुसार भारत को दुनिया मे सबसे आगे रखने के लिए आत्मनिर्भर विकसित भारत बनाने की दिशा में दूरदर्शी व दूरगामी लक्ष्य को प्राप्त करने वाला महत्वपूर्ण बजट है .
सांसद ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि देश के अन्नदाता किसानों के आय को दुगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला बजट है . गेहू सहित सभी फसलों पर लागत से 1.5 गुना ज्यादा एमएसपी दिया जाना, किसानों के फसल खरीद मे तेजी लाना, पशुपालन डेयरी को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक धन के व्यवस्था करना है. बजट में मछली पालन को बढ़ावा दिया गया है. नए बंदरगाह खोलने की व्यवस्था की गई है .इससे मछली पालक भाइयो और व्यवश्याओ को अधिक लाभ मिलेगा. प्रवाशी सर्मिकों को शहरों में सस्ते किराये पर मकान उपलब्ध करने की व्यवस्था है .हमारे प्रवाशी सर्मिकों को काठीनाइयो से छुटकारा मिलेगी . महिला सशक्तिकरण ,युवाओं को रोजगार की व्यवस्था बजट में सराहनीय कदम है .