पटना: बेख़ौफ़ अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने राजधानी में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविन्द मित्रा रोड में इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं खुसरूपुर में दिनदहाड़े ने बदमाशों ने हथियार के बल पर एसबीआई के सीएसपी में करीब 2 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। इसके बाद सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना स्थायनीय पुलिस को दी है।
बताया जा रहा है की अपराधियों ने यहां पांच लाख रुपये लूट लिए हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया हैं. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी है. बताया जा रहा है की अपराधी बिहार सरकार का अधिकारी बनकर दवा कारोबारी सौरव कुमार की दुकान में गए थे और लूट की घटना को अंजाम दिया है।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. बताते चलें की गोविन्द मित्रा रोड दवा की बिहार की सबसे बड़ी मंडी है. जहां हर दिन करोड़ों की दवा का कारोबार किया जाता हैं।