परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा नगर के शिवपुर मठिया स्तिथ एसबीआई मेन ब्रांच में बैंक मैनेजर के मनमानी से सीएसपी चलवाया जा रहा है. यही नही इस बैंक परिसर में एक नही दो सीएसपी एक एक दिन गैप देकर चलवाया जा रहा है. इस प्रकार बैंक में आये ग्राहक को मैनेजर द्वारा जबरन सीएसपी पर आधार से पैसा निकालने के लिए मजबूर किया जा रहा है. दो दिन से रुपये की निकासी नही होने से ग्राहकों में काफी आक्रोश है.कई ग्राहक आरएम से मैनेजर की मनमानी तथा रुपये निकासी में हो रही समस्या को लेकर फोन किया .मगर फोन नही लगा. एसबीआई मेन ब्रान्च होने के बाद भी बैंक में एक सीएसपी मैरवा के कविता गांव का तो दूसरा नौतन प्रखंड का लगा है. ये सीएसपी बैंक से 300 मीटर की दूरी पर होना चाहिए. लेकिन पता नही बैंक मैनेजर दो सीएसपी को बैंक में हो क्यो लगवाया है. सूत्रों की माने तो मोटा रकम तो नही लिया गया है. अगर इसकी जांच होती है तो सब पता चल जाएगा. आखिरकार दो सीएसपी चलाने का क्या मतलब है मैनेजर का इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि भावचर से पेमेंट नही होने के कारण दो सीएसपी लगाया गया है. सीएसपी बन्द होने और छात्रों का खाता नही खोले जाने पर कहा कि ये कौन बोला है.आपसे ये सब गलत बात है. मैं कोई स्टेटमेंट नही दूंगा.
बैंक मैनेजर के मनमानी से बैंक में ही सीएसपी चलाया जा रहा है, एक नही दो सीएसपी चलते है बैंक में
विज्ञापन