छपरा: जिले के दरियापुर डेरनी थाना क्षेत्र के महेशिया में ससुराल वालो ने दहेज के लिए बहु की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र के महेशिया गांव में दहेज के पांच लोभियों ने अपने ही बहु की हत्या दहेज के लिए कर शव को गायब कर दिया। इस संबंध में सोनपुर थाना क्षेत्र सोनपुर गांव के वार्ड नं० 20 के निवासी मुन्सी पासवान पिता अच्छेलाल पासवान ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमे उसने बताया है कि उसकी पुत्री संगीता देवी की शादी डेरनी थाना क्षेत्र के महेशिया गांव निवासी अमरनाथ मांझी के साथ वर्ष 2019 मे हुयी थी ।
शादी के बाद से ही ससुराल वालो ने 50 हजार रुपये नगद, टीवी तथा एक मोटरसाइकिल के लिए उसकी पुत्री से मांगने को कहते थे और उसे प्रताड़ित किया करते थे और कहते थे कि अगर 50 हजार रुपये, टिवी और मोटरसाइकिल नही मिले तो अपनी पुत्र की दूसरी शादी कही और कार कर दूंगा। इस बीच उसके ससुराल वाले ने 4 जून को 10 बजे दिन में सूचना दी कि आपकी पुत्री की मृत्यु हो गयी है। जब वह अपने पुत्री के ससुराल पहुंचा तो उसे बताया गया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है । मृतिका के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांगे पूरी नही होने पर उसकी पुत्री संगीता देवी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है। एफआईआर में उसने मृतिका के पति अमरनाथ मांझी, ससुर संजय मांझी , अजय मांझी, विजय मांझी सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।