परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर गांव निवासी संदीप सिंह को हथियार बंद अपराधियों ने रविवार के दिन दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने लगे। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार भी अपने दल बल सहित मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं घटना के पांच घंटे बाद तक मृतक का शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था। परिजन सिर्फ वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। मृतक के परिजनों का कहना था कि वे डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाए और मामले की जांच कर अपराधियों की धरपकड़ करें। वहीं खबर प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नहीं लाया गया था। मृतक संदीप सिंह पूर्व उप प्रमुख अवध बिहारी सिंह के भाई सुरेश सिंह के बड़े पुत्र बताए जाते हैं। संदीप सिंह का छोटा भाई सुधीर सिंह गोरखपुर में पढ़ाई करता है।
मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति था संदीप
जतौर गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र संदीप की हत्या के बाद स्थानीय लोगो मे काफी चर्चा है। ग्रामीणों के अनुसार संदीप सामाजिक एवं मृदुभाषी व्यक्ति था। गरीब परिवार के बच्चों को भी कम शुल्क में विद्यालय में बुलाकर पढ़ाता था। अगल-बगल के गांव के ही अधिकांश लोगों के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते है। चुकी आज रविवार था विद्यालय बंद था। संदीप अपने खेत में धान का बीज डालकर आकर विद्यालय में आराम कर रहे थे, तब तक हथियार बंद अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]