परवेज अख्तर/सिवान:- जिले में ठनका गिरने से हुई मृतक के स्वजनों को स्थानीय प्रशासन द्वारा चार-चार लाख का चेक दिया गया तथा उन्हें सांत्वना भी दी गई. जानकारी के अनुसार गुठनी थाना क्षेत्र के बिसवार गांव में ठनका गिरने से फेंकू राम के पुत्र विशाल कुमार की मौत हो गई थी. सीओ राकेश कुमार ने स्वजनों को सांत्वना देते हए आपदा राहत योजना के तहत मृतक की मां उर्मिला देवी को चार लाख का चेक मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी संजय मिश्रा के हाथों दिलवाया. वहीं दूसरी ओर जामो थाना क्षेत्र के तालिमपुर मठिया गांव में खेत में काम करने के दौरान गुरुवार को ठनका गिरने से रोहित राम के पुत्र शैलेश कुमार राम की मौत हो गई थी.
सीओ अजय कुमार ठाकुर ने मृतक की विधवा नीतू कुमारी को चार लाख रुपये का चेक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रदान किया तथा अन्य मिलने वाली सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर जामो थाना अध्यक्ष सूरज प्रसाद, अंचल निरीक्षक इस्तेखार अहमद, राजस्व कर्मचारी राधेश्याम प्रसाद, मुखिया क्रमश: परशुराम, लोजपा के प्रदेश महासचिव सोनू सिंह, अनिल पासवान, पूर्व बीडीसी विजय सिंह आदि मौजूद थे. वहीं हुसैनगंज सीओ सिद्धनाथ सिंह ने पांडेयपुर में मृतक शंभूनाथ राम की विधवा इंदू देवी तथा रसीदचक में मृतक सन्नी कुमार के पिता विनोद प्रसाद का चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया.