परवेज अख्तर/सिवान: लॉफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने शनिवार को विश्व हैपिनेस दिवस के अवसर पर मंडल कारा में बंदियों को भरकर हंसाया और खुश रहने का तरीका बताया। जेल आइजी मिथिलेश मिश्रा के दिशानिर्देश पर मंडल कारा पहुंचे लॉफिंग बुद्धा ने बंदियों को हंसी का तमाम फायदा बताते हुए कहा कि हंसी वह मंत्र है जिसको अपनाकर तमाम बुराइयों से व बीमारियों से बचा जा सकता है। नागेश्वर दास ने सबको हंसाते हुए यह भी कहा कि जब इंसान खुश रहता है तो क्षमाशील रहता। हंसने से मन के विकार दूर हो जाते हैं। हंसने से सकारात्मक सोच विकसित होती है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए जेलर संतोष पाठक ने कहा यह पहला कार्यक्रम है जिसको सीधे तौर पर समझा और अपनाया जा सकता है। इसका लाभ लेकर बंदियों के जीवन एवं मन मस्तिष्क में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
विज्ञापन

















