सारण के प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा- लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित करें

0

छपरा: आयुक्त सारण प्रमंडल पूनम की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन आयुक्त सारण प्रमंडल के कार्यालय कक्ष में किया गया बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त ने उपस्थित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष का शत-प्रतिषत वार्षिक लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 17507 लाख रुपये के विरुद्ध अबतक 15404.70 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होने की जानकारी दी गयी। रजिस्ट्री कार्यालयों में 39820 लाख रुपये वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 32239 लाख रुपये के राजस्व प्राप्त होने की जानकारी दी गयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खान एवं भू-तत्व विभाग सारण के द्वारा प्रमंडल स्तर पर 16124.05 लाख रुपये वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 7255.77 लाख रुपये की राशि के प्राप्त होने की जानकारी दी गयी। माप तौल विभाग के द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 159.19 रुपये की वसूली को असंतोषजनक बताया गया। लक्ष्य प्राप्ति के मामले में कम उपलब्धि वाले विभागों के पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में आयुक्त के सचिव विश्वनाथ चौधरी, अपर समाहर्त्ता सारण डॉ गगन, अपर समाहर्त्ता सीवान एवं गोपालगंज, राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) सारण प्रमंडल, छपरा, जिला अवर निबंधक, सारण, संयुक्त निदेशक, शष्य, सारण प्रमंडल, संयुक्त निदेशक सहायोग समितियाँ, सारण प्रमंडल, सहायक निदेशक कृषि सह उप नियंत्रण माप-तौल सारण प्रमंडल, सहायक निदेषक खनन, अधीक्षण अभियंता नहर प्रमंडल, अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई, अधीक्षण अभियंता विधुत अंचल, छपरा, उप निदेशक मत्स्य, सारण परिक्षेत्र एवं उप निदेशक राष्ट्रीय बचत, सारण प्रमंडल छपरा उपस्थित थे।