सीवान में डी एल एस ए ने मजदूरों को कोरोना संक्रमण से किया जागरूक

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान :- जिला जज मनोज शंकर के नेतृत्व में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में लॉक डाउन प्रथम से ही जरूरतमंदों के बीच कच्चे अन्न का वितरण किया जा रहा है।साथ ही साथ राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में डी एल एस ए क्वारन्टीन केंद्रों का निरीक्षण कर रही है।इसी कड़ी में 20. मई को भगवानपुर प्रखंड के गोविंदापुर ,चकिया बाज़र स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय पर कोरोना महामारी के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीजे 6 जीवन लाल ने किया और लोगो को सोशल डिस्टेंनसिंग के संबंध में बताया। श्री लाल ने लोगो को साबुन,मास्क ओर सैनिटाइजर के प्रयोग करने पर जोर दिया। न्यायायिक दंडाधिकारी आर एस पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने भी लोगो को संबोधित किया। जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में लगभग 45 अति जरूरतमंद परिवारों के बीच कच्चे अन्न का वितरण किया गया। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू ,गणेश राम,जय प्रकाश सिंह समेत प्राधिकार कर्मी रंजीत दुबे,बलवंत सिंह, मनीष जी, अतुल कुमार समेत सुदामाजी तथा समाजसेवी अशोक प्रियंबद उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali