रविवार को लॉकडाउन का असर हुसैनगंज बाज़ार में दिखा

0
siwan me dukan seal

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार रविवार को दवा व कुछेक अनुमति प्राप्त दुकानों को छोड़कर हुसैनगंज प्रखंड की सभी दुकानें बंद रहीं। हुसैनगंज बाज़ार में रविवार के दिन सुबह से ही सन्नाटा छाया रहा। वहीं चट्टी बाज़ार की दुकानों पर भी ताला जड़ा रहा। आम दिनों में चहल पहल रहने वाले हुसैनगंज बाज़ार में पूरी तरह वीरानी छाई हुई थी। इसके पूर्व ही अंचलाधिकारी सिद्धनाथ सिंह द्वारा सभी दुकानदारों को लाउडस्पीकर के माध्यम जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश की सूचना दे दी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसका पालन करते हुए दवा व अन्य अनुमति प्राप्त दुकान के अलावा बाकी सभी दुकानें बंद दिखी। दुकानों का शटर डाउन रहने पर ग्राहकों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण भी बाज़ार से गायब थे। वहीं गोपालपुर व बड़रम बाज़ार में भी कुछ एक दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद मिलीं। रविवार को दुकान बंदी का आदेश हुसैनगंज बाज़ार के दुकानदारों के लिए नया अनुभव था। इस से हुसैनगंज के दुकानदारों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। दुकानदारों ने इसे सही सही ठहराते हुए भविष्य में भी इसे लागू रखने की बात कहीं। उनके अनुसार सभी दुकानें बंद रहने से दुकानदारों को एक दिन का आराम भी मिलेगा और अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा।