जाम से जूझ रहा पूरा गोपालगंज शहर

0

प्रशासन के अभियान का नहीं पड़ा कोई असर

परवेज़ अख्तर/गोपालगंज:- जिलाप्रशासन व पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी गोपालगंज जिला मुख्यालय को जाम से अभी तक मुक्ति नही मिल पाई है। पहले किसी त्योहार,परीक्षा या सोमबार व शनिवार को जाम लगता था। लेकिन अब यह स्थिति नहीं रही,अब तो प्रत्येक दिन सुबह से शाम तक क्या वाहन व क्या पैदल सभी कछुए की चाल में सरकते नजर आ रहे है।सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों,मरीजों,कार्यालयों में कार्यरत बाबुओं व आम लोगो को हो रही है।कई बार तो पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियां भी जाम में घंटों फँसी रहती है। शहर में लगने वाली जाम की इस विकराल समस्या का मुख्य कारण है सड़कों पर दुकानों,ठेला,खमचा आदि का लगाना वाहनों का सड़कों पर पार्किंग । जिला प्रसाशन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया लेकिन वह भी विफल हो गया। जिला प्रशासन द्वारा जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के प्रत्येक चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया लेकिन वह व्यवस्था भी पूर्णरूप से चरमरा गई है,भीषण जाम के सामने ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मूकदर्शक बन के रह जाते है। सोमबार व शनिवार को तो शहर में भीषण जाम लगता है । जिलामुख्यालय के अम्बेडकर चौक,पोस्ट ऑफिस रोड़, बंजारी रोड़, घोष मोड़,मील रोड के अलावे तमाम गली गलियारों में जाम लग जाता है,वाहनों को कौन पूछे लोग कछुए की भांति सरकते नजर आ रहे है। इन तमाम प्रमुख मार्गों व गलियों में लोग सड़कों पर भी वाहनों का पार्किंग कर रहे है।पुलिस द्वारा इसपर रोक लगाने के लिए कितने बार प्रयास किया गया लेकिन लोग सुधरने का नाम नही ले रहे है।तमाम सड़को के किनारे दुकाने सजाई जा रही है कोई भी वाहन चालक यातायात नियमो का पालन नही कर रहा है।चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहन भी मुख्य सड़कों के किनारे ही खड़ा किये जा रहे है। सूत्रों का कहना है कि जब जब जिलाप्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तब तब इस अभियान में राजनीति शुरू हो गयी ,नतीजन प्रशासन को भी भारी परेशानी हुई व सभी चुप लगा गए कि कौन जाय नाहक में विवाद मोल लेने।बहरहाल मामला जो हो लेकिन गोपालगंज शहर के मुख्य सड़कों के अलावे गली गलियारों में लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अगर तमाम प्रयास नही किया गया तो छात्र व युवा आंदोलन करने की योजना बनाने मो बाध्य हो जाएंगे।रविबार को छात्र कौशल कुमार ने बताया कि हमलोगों को रोज क्लास करने आने जाने में परेशानी होती है।छात्र प्रभाकर कुमार ,सोनू चौहान के अलावे कई अन्य छात्र व युवाओं ने बताया कि रोज रोज लगने वाली जाम की इस समस्या से हमलोग रोज परेशान होते है बर्ग में काफी विलंब से पंहुचते है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali