नीतीश सरकार में अल्पसंख्यकों का हो रहा संपूर्ण विकास : इरशाद

0
irshad

परवेज अख्तर/सिवान : जिला जदयू द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन को लेकर बुधवार को बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने आइबी में प्रेस वार्ता कर बताया कि जेडए इस्लामिया कॉलेज परिसर में गुरुवार को आयोजित होने वाले अल्पसंख्यक सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि उक्त सम्मेलन में जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होने पर ही सिवान के अल्पसंख्यकों को सम्मान और हक और बढ़ेगा। सम्मेलन के माध्यम से ही हम अपनी आवाज राज्य के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाया जा सकता है। साथ ही कहा कि सूबे की नीतीश सरकार में अल्पसंख्यकों का संपूर्ण विकास हुआ है। मुख्यमंत्री ने अकलियत समाज को सम्मान देकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं जो कल्याणकारी है। इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जफर अहमद गनी, अधिवक्ता मुश्ताक अहमद, मुर्तुजा अली पैगाम, मकबूल आलम, आसिफ इमाम, प्रो. तौहिद, नबी अहमद, मो. रईस, सहित कई लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali