परवेज़ अख्तर/सिवान:
महाराजगंज नगर पंचायत के इओ अरबिंद कयमर सिंह ने बुधवार को नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में असहाय वृद्ध, महिला पुरुषों के बीच ठंड से बचाव के लिए 20 जरूरत मंदों के बीच कम्बल का वितरण किया. मौके पर वर्मा ने लोगों को संबोधित करते कहा कि सरकार के निर्देश है कि नगर पंचायत क्षेत्र में कोई भी गरीब ठंड से पीड़ित नहीं रहे.
विज्ञापन
इसके लिए हर सम्भव नगर पंचायत प्रयासरत है .वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत कार्यालय सभी वार्ड का आवागमन सुलभ किया जा रहा है . बिजली समेत जरूरत के हर संसाधन को पहुंचाने का कार्य नगर पंचायत कर रहा है. मौके पर वार्ड के सदस्य व लाभुक मौजूद थे .