पटना: बिहार में सुशासन की रविवार की सुबह अपराधियों ने चुनौती देते हुए बेगूसराय में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना बेगुसराय के नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सहायक थाना रतनपुर ओपी क्षेत्र के हीरा लाल चौक की है। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी समेत उसके पूरे परिवार को बंधक बना लिया और पचास लाख की लूट की घटना अको अंजाम दिया है . लूट का विरोध करने पर चाकू से हमला कर स्वर्ण व्यवसायी राजीव मंडल को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि आज सुबह स्वर्ण व्यवसायी राजीव मंडल अपने घर में परिजनों के साथ बैठे हुए थे उसी वक्त पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के घर में दस्तक दी । राजीव मंडल के परिजनों ने समझा की कामवाली बाई काम पर आई है और उन्होंने दरवाजा खोल दिया। जैसे ही स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों ने दरवाजा खोला वैसे ही तकरीबन 5 की संख्या में नकाबपोश अपराधी अंदर घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इस दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी राजीव मंडल के मुंह में कपड़ा देकर टेप लगा दिया और परिजनों से लॉकर की चाबी मांगने लगे। जिस लॉकर का चाबी मिला उसे अपराधियों ने खोलकर सारा सामान ले लिया साथ ही साथ जो लॉकर नहीं खुले उनको तोड़कर अपराधियों के द्वारा लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।
अहले सुबह हुई इस घटना के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के परिवार में रह रही महिलाओं को हवस का शिकार बनाने की धमकी भी दी। महिलाओं के अनुसार अपराधियों ने उन्हें घर में ले जाकर बंद कर दिया और चाबी की मांग करने लगे। इस दौरान अपराधियों ने महिलाओं को बलात्कार करने की भी धमकी दी तथा छोटे बच्चे को गोली मारने की भी बात कही ।