आठ तक भरे जाएंगे सत्र 2020-22 पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की लंबित परीक्षा का फार्म

0

परवेज अख्तर/सिवान: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने लंबित परीक्षाओं के आयोजन की दिशा में पहल करनी शुरू कर दी है। लगभग एक साल पीछे चल रहे सत्र 2020-22 पीजी फस्ट सेमेस्टर की लंबित परीक्षा 2020 के छात्रों का परीक्षा फार्म भरने का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। छात्र तीन से आठ नवंबर तक आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। जयप्रकाश विश्वविद्यालय से अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों को परीक्षा प्रपत्र की सूची सीडी के साथ विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि नौ नवंबर निर्धारित किया गया है। बता दें कि सत्र 2020-22 के छात्रों की परीक्षा 2020 में ही हो जाना था, लेकिन विश्वविद्यालय की लेटलतीफी के कारण सत्र का संचालन विलंबित हो रहा है। इस संबंध में डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अजय कुमार पड़ित ने बताया कि आनलाइन परीक्षा फार्म भरने के साथ ही छात्र को उसकी हार्ड कापी की सत्यापित प्रति संबंधित कालेज में जमा करना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आनलाइन भरना होगा परीक्षा फार्म :

प्राचार्य ने बताया कि स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट जेपीवीएडमिशन डाट ओआरजी पर आनलाइन फार्म भरने के साथ ही उसकी हार्ड कापी वांछनीय कागजात के साथ कालेज में सत्यापित कराकर निर्धारित शुल्क के साथ जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क भरने के लिए शुल्क का भी निर्धारण किया गया है। सैद्धांतिक विषयों के लिए जहां सात सौ रुपये जमा करने हाेंगे। वहीं प्रायोगिक विषयों के छात्रों को कुल 900 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा।