छपरा: जिले के मशरख प्रखंड के पूर्वी पंचायत के मोगलहिया गांव में सोमवार की शाम बिजली का बल्व जलाने के लिए प्लग खोसन गयी लड़की को बिजली का झटका लग गया जिसे अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान मोगलहिया गांव निवासी शत्रुघ्न राय की 13 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी के रुप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि बल्ब जलाने को लेकर प्लग खोस रही थी कि बिजली का जोरदार झटका लग गया और अचेत हो गई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
विज्ञापन

















