परवेज अख्तर/मांझा(गोपालगंज):- जिले के मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर एनएच-28 के समीप एक ट्रक के धक्के से युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे गंभीर हालत में डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है. उल्लेखनीय है कि दानापुर गांव के नया टोला के शम्भू महतो की पुत्री पूजा कुमारी (18) एनएच 28 के किनारे खड़ी थी. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया. जहां से उसे डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां वह जीवन और मौत से जूझ रही है.
विज्ञापन