विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने के बाद एक्टिव हुयी सरकार….लगाये जायेंगे 300 CCTV कैमरे

0

पटना: बिहार विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने के बाद विस सचिवालय व सरकार परिसर के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख लगाने जा रही है। लिहाजा बड़े स्तर पर CCTV कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। बता दें, विधानमंडल के पिछले सत्र में परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली थी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला था। सदन में भी इस मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ था। सीएम नीतीश के तल्ख तेवर के बाद डीजीपी व मुख्य सचिव भागे-भागे विस परिसर पहुंचे थे और जांच की थी। हालांकि आज तक पुलिस शराब की बोतल फेंकने वालों की पहचान नहीं कर सकी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में 25 फरवरी से विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने वाला है। इसके पहले बेल्ट्रान की तरफ से विधानसभा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर तैयारी की जा रही है। आज बेलट्रॉन के अधिकारी व तकनीकी विशेषज्ञ विस परिसर का मुआयना किये हैं। बताया जाता है कि केवल विधान मंडल परिसर में 300 CCTV कैमरे लगाये जायेंगे।

इसके अलावे सरकार सचिवालय में भी हर जगह नजर रखने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार सचिवालय में 100 कैमरे लगाये जायेंगे। मुख्य सचिवालय, विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन में CCTV कैमरे लगेंगे। इसको लेकर भी जगह को चिन्हित किया जा रहा है।