परवेज अख्तर/एडिटर-इन-चीफ :
सिवान के पूर्व सांसद रहे मरहूम डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन की कब्र को आस्ताना की तर्ज़ पर तामीर की जा रही है. निर्माण कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है. मज़दूर दिवस के दिन राजद के पूर्व सांसद डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से दिल्ली के एक अस्पताल में हो गयी थी.
हालांकि, मौत को लेकर काफी बवाल हुआ था, सीबीआई से जांच की मांग अभी भी उठती रहती है. डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन के जनाज़ा को परिजन और उनके समर्थक बिहार लाना चाहते थे.मगर कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर शव को सीवान लाने की इजाज़त नहीं मिली.सीवान के साहब से प्रसिद्ध डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन को दिल्ली गेट क़ब्रिस्तान में दफन किया गया.
डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन की कब्र को मज़ार की तरह तैयार किया जा रहा है. कब्र का निर्माण संग ए मरमर से किया जा रहा है. तीन दिनों से तामीर का काम तेज़ी से चल रहा है. मक़बरानुमा बनाए जा रहें हैं इस आस्ताना के 4 पिलर हैं. जिस पर जल्द ही छत डाली जाएगी जालियां लगनी शुरू हो चुकी है. चहारदिवारी और पिलर पर मार्बल लग चुका है. उनके सुपुत्र और उत्तराधिकारी ओसामा शहाब के फेसबुक पेज पर यह भी कहा गया है कि दरगाह तैयार है बस इंतेजार अब जायरीन और अकीदतमंदो का हैं !