परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी सह पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के चचेरे भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपितों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने गुरुवार को इश्तेहार की कार्रवाई की। पुलिस ने न्यायालय से इश्तेहार लेकर दक्षिण टोला निवासी मो. कैफ उर्फ बंटी, रौनक, इस्माइल, मकबुल उर्फ बिल्ला, संदीप और कयूम उर्फ स्टार घर इश्तेहार चस्पाया। इस दौरान दक्षिण टोला में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों के घर पर इश्तेहार चस्पाया गया है। इसके बावजूद भी आरोपित न्यायालय में सरेंडर नहीं करेंगे, तो उनके घरों में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय में कुर्की के लिए शुक्रवार को आवेदन दिया जाएगा। जल्दी ही कुर्की वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इसके पूर्व कोर्ट से निर्गत गिरफ्तारी के वारंट की नोटिस को चस्पाने का काम नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने बुधवार को किया था। बता दें कि 1 फरवरी को नगर थाना के दक्षिण टोला में रात नौ से दस के बीच हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी यूसुफ की हत्या गोली मार कर दी गई थी। चर्चा इस बात की है कि यह हत्या उसके साथ रहने वाले दोस्तों ने ही की है। इस मामले में यूसुफ के दादा ने छह लोगों को नामजद करते हुए नगर थाना में मामला दर्ज कराया था।
हत्याकांड में फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
विज्ञापन