परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के एक दवा व्यवसायी को गोली मारकर लूट के मामले में सोमवार की शाम बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने पीएमसीएच पहुंचकर घायल का जायजा लिया। इसे बाद घायल के भाई प्रिंस कुमार तिवारी उर्फ गोल्डन तिवारी ने लिखित बयान देकर उक्त घटनाक्रम मामले में अपने गांव के पड़ोसी वीरेंद्र राय, उनके पुत्र प्रदीप राय एवं अन्य अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पूर्व में वीरेंद्र राय और उनके पुत्र द्वारा अंजाम भुगतने की कई बार धमकी दी गई थी साथ ही विगत वर्ष 2014 में भी उक्त दवा दुकानदार बिट्टू तिवारी के घर वापसी के क्रम में अपराध कर्मियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन किसी तरह से जान बचाकर बाल-बाल बच कर भाग निकले थे वहीं सफियाबाद मोड़ स्थित बिट्टू तिवारी के दुकान पर सन्नाटा पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बैकुंठपुर पुलिस ने दवा दुकान और घटनास्थल समेत पीड़ित परिवार के परिजनों से सीधे संपर्क हासिल नहीं किया है जिससे बैकुंठपुर पुलिस के विरुद्ध परिजनों में रोष व्याप्त है ।
घायल के भाई ने दो पड़ोसी व एक अन्य अज्ञात को किया नामजद
विज्ञापन