परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल के मुख्य गेट से 14 अगस्त की रात अगवा किया गया बच्चा मीरगंज के हथुआ मोड़ से बरामद कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बच्चा स्वास्थ था और कागजी प्रक्रिया के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। नगर थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि जीबी नगर तरवारा के पांडेयपुर गांव निवासी सह बच्चा के दादा इंद्रदेव यादव ने नगर थाने में आवेदन दिया था कि बच्चे को दो लोग लेकर फरार हो गए हैं। इसके बाद 18 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। मामले में जांच चल रही थी और अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस के चालकों से पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच गोपालगंज जिले के मीरगांज थाना के हथुआ मोड़ा निवासी रीना देवी ने रविवार को आकर सूचना दी की बच्चा उसके पास है और उसने बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया। रीना देवी ने नगर थाने में दिये आवेदन में कहीं है कि मेरे पति मनोज सिंह एंबुलेंस चालक हैं उनके दोस्त बसंतपुर थाना के कोड़र निवासी गुड्डू सिंह 14 अगस्त को घर पर आकर एक बच्चा को दिया और उसे रखने के लिए कहते हुए दो दिन बाद आकर ले जाने की बात कही। मैंने अपने पति के कहने पर बच्चे को रखा लिया। इसके बाद जब वह 15 दिन नहीं आए और अखबार में खबर पड़ी तो थाने में आकर सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है।
अगवा मासूम मीरगंज के हथुआ मोड़ से बरामद, सकुशल मिला
विज्ञापन