परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के गांव में बाजार करने गई युवती को शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में युवती की मां ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर यह आरोप लगाई है कि 17 मई को गांव स्थित पोखरा पर मेरी पुत्री बाजार करने गई थी, जहां से वापस लौटकर नहीं आई। मुझे शक है कि गांव के ही इमरान अली, ईश मोहम्मद मियां, चांद तारा खातून, भोला मियां, रेहाना खातून तथा इसी थाना क्षेत्र के भेलपुर गांव निवासी पप्पू आलम ने शादी के नीयत से मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अपहृता की मां द्वारा मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
विज्ञापन