नेताओं ने कृषि बिल को लेकर मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड़ के चैनपुर स्थित सिसवन सीवान स्टेट हाईवे पर शनिवार को केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में तथा किसानों के आंदोलन के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई. किसान आंदालन के समर्थन में अम्बेडकर चौक पर पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया. इस मानव श्रृंखला में मुख्य सड़क के किनारे लोग तख्तियों को लेकर खड़े थे. इस मानव श्रृंखला में शामिल राजद व भाकपा माले के लोग केंद्र सरकार के खिलाफ और कृषि बिल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और हाथों में तख्ती और बैनर लेकर किसानों के समर्थन में नारे लगा रहे थे.पूर्व विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह किसान विरोधी काला कानून तुरंत वापस होना चाहिए.अन्नदाता है तो देश है और अन्नदाता हारेगा तो देश हारेगा.उन्होंने मोदी सरकार से अपील की कि तुरंत किसान हित में तीनों कृषि बिल वापस लिया जाना चाहिए. श्रृंखला के दौरान राजद जिला सचिव राजेश्वर यादव, अलगू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष औधेश चौहान, हृदया नंद यादव, व्यास यादव, टुनटुन यादव, महंथ योगेन्द्र दास, कमलेश राम, जगदीश राम, रामाशंकर साह, गुड्डू यादव, केशव यादव, उमाशंकर राजभर, भूपेंद्र राम, संजीत कुमार राम, विजय राम, विश्वकर्मा चौहान के साथ सैकड़ों लोग सड़क के किनारे 30 मिनट तक खड़े होकर कृषि बिल के विरोध में मानव श्रृंखला को सफल बनाया.