परवेज अख्तर/सिवान :- जिला प्रशासन द्वारा एक नाबालिग की शादी को रोकवा दिया गया है। उसकी शादी सोमवार यानी 18 जून को होनी थी। मामले में एसडीओ अमन समीर ने बताया कि महिला हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक ने बताया कि एक नाबालिग लड़की की शादी 18 जून को होनी है। इसके बाद मामले में जांच के निर्देश दिए गए। जांच के लिए सीओ, नगर थाना और बीडीओ व महिला हेल्प लाइन ने जांच की तो पाया गया कि जिस लड़की की शादी 18 जून को होनी थी उसकी उम्र 18 वर्ष से तीन महीने कम थी। उसके जन्म प्रमाण पत्र के लिए स्कूल के कैरेक्टर प्रमाण पत्र से उसके बर्थ की तिथि की जांच की गई जिसमें उसके नाबालिग होने की जानकारी मिली।इसके बाद शादी को रोकवाने का निर्देश दिया गया। शादी शहर के एक होटल में आयोजित होनी थी[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
विज्ञापन