परवेज अख्तर/सिवान: शुक्रवार को निजी क्लीनिक में बच्चे की मौत के बाद हुए बवाल को ले जिलाधिकारी रंजीता ने शनिवार की शाम अपने सभागार में एक बैठक बुलाई। जिसमें सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक व्यास देव, सिविल सर्जन शिवचंद्र झा, आइएमए के अध्यक्ष व सचिव सहित मीडिया कर्मी मौजूद थे। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि अब चिकित्सक अपने अपने कर्मियों को ट्रेंड करेंगे और उन्हें मरीज के साथ सहानुभूति के साथ पेश आने की सलाह देंगे। ताकि भविष्य में इस तरह की गलतियां दोहराई ना जाएं। वहीं सोशल मीडिया में वायरल होने वाली खबरों को भी दरकिनार करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से डीएम रंजीता ने एसडीएम को निर्देश दिए। साथ ही मीडिया कर्मियों को भड़काऊ खबरों और शब्दों का प्रयोग करने से परहेज करने की सलाह दी गई। वहीं सांसद ने इस बैठक में चिकित्सकों को शालीनता बरतने की अपील की। जिस पर सभी ने सहमति जताई।
डीएम की अध्यक्षता में हुई चिकित्सक, मीडिया व जिला प्रशासन की बैठक
विज्ञापन