बदमाश ने कोर्ट परिसर में की फायरिंग, अधिवक्ताओं ने की सुरक्षा देने की मांग

0

नालंदा: जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार थाना इलाके के कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन के समीप दिनदहाड़े बदमाश ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। मौके से लोगों ने एक खोखा को बरामद करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव कमलेश कुमार ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से हम लोग काफी भयभीत है। हम लोग पक्ष विपक्ष का मामला लड़ते हैं। इस घटना के बाद हम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आज दोपहर एक बजे करीब 35 वर्षीय बदमाश अधिवक्ता संघ भवन के समीप एक फायरिंग और एक फायरिंग सड़क पर जाकर किया। उन्होंने बताया की इसके पूर्व 8 जून 2021 को अधिवक्ता संघ भवन के समीप सुरक्षा की मांग से संबंधित पत्र दिया था। इसके बावजूद अब तक कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। इस घटना के बाद सभी अधिवक्ता डरे सहमे है।

अधिवक्ताओं ने कहा की नालंदा एसपी से मांग करते हैं कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया जाए। ताकि हम लोग निर्भीक होकर कार्य कर सके। बिहार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है। स्थानीय लोगों ने एक खोखा दिया है। आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।