परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के प्रसिद्ध मां भवानी के दरबार में नवनिर्मित तालाब का उद्घाटन गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने सोमवार को पूजा अर्चना तथा फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि पड़ौली मां भवानी के तालाब का जीर्णोद्धार अपने मद से 9 लाख 87000 की लागत से कर आया हूं, ताकि छठ व्रतधारी एवं श्रद्धालु को सुविधा मिलेगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के आह्वान पर शेष लंबित रह गए इस धार्मिक स्थल के कार्य को पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा में प्रखंड बसंतपुर, गोरेयाकोठी और लकड़ी नबीगंज के प्रखंड के डमछो, जगतपुर,आनंदपुरा, नागवंशी टोला, कालिमापुर, सिकटिया डुमरा आदि गांवों में छठ घाट का निर्माण जल्द होगा। मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार सिंह पप्पू सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य नरेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह, अशोक सिंह, पुजारी विशेश्वर, मुन्ना तिवारी, अमीन रमेश पांडेय, प्रखंड कांग्रेस के संयोजक मणिकांत, शंकर तिवारी, रमाशंकर शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे।
विधायक ने किया तालाब का उद्घाटन
विज्ञापन