परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिला स्तर पर जेडीयू के सांगठनिक चुनाव को लेकर जेडीयू कार्यालय में शुक्रवार को पूरे दिन गहमागहमी बनी रही। नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर एक बजे तक था जबकि नाम वापस लेने का समय दो बजे से शाम 5 बजे तक। इसी क्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष समेत एक अन्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि दूसरे प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस लेने के बाद निर्वतमान जिलाध्यक्ष का लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि इसकी घोषणा शनिवार को होगी। इससे पहले चुनाव पर्यवेक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह व जिला निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू प्रसाद के समक्ष निवर्तमान जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने पांच सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इधर, नंदलाल राम ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि स्कूटनी के दौरान दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये, लेकिन दोपहर सवा दो बजे नंदलाल राम ने अपना नाम वापस ले लिया। बताया कि शहर के डीएवी कॉलेज के समीप एक मैरेज हाउस में पार्टी की होने वाली बैठक में शनिवार को जिलाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी, वहीं राज्य परिषद व जिला कार्यसमिति का चुनाव भी कराया जायेगा। जिला परिषद की अध्यक्ष संगीता यादव, चंद्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, निकेशचंद्र तिवारी, जीशु सिंह, बबलू चौहान, शंभु प्रसाद, सुशीला देवी व बबलू सिंह मौजूद थे।
जेडीयू के नए जिलाध्यक्ष की आज होगी ताजपोशी
विज्ञापन