पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध की लगातार खबरे आ रही। वहीं इस खबर का एक संयोग देखिए कि दोनों बार भी सीएम को निशाना बनाने वाला मानसिक विक्षिप्त निकल रहा। पिछले 15 दिनों के भीतर ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में दो बार चूक हो चुकी है। बख्तियारपुर में जिसने मुख्यमंत्री को पीछे से धक्का और मुक्का मारा था वह भी मानसिक रोगी था।
वहीं कल भी नालंदा में एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री की ओर पटाखा जलाकर फेंकने वाला व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा। पुलिस ने कल घटनास्थल पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया था। जिससे पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रोगी है। हालांकि वह पुलिस से ठीक तरीके से बात कर रहा।
पूछताछ में उसने बताया कि वह CM नीतीश कुमार से किसी खास राष्ट्रीय मुद्दे पर बात करना चाहता था इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा सकते में है और CM की सुरक्षा को लेकर अलग से व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा इस पूरे घटना क्रम की जांच के लिए खास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो बिहार के मुखिया को दो बार निशाना बनाए जाने की कोशिश की गई। जिसके लिए कड़ी जांच होनी चाहिए।