परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सराय ओपी थाना के सहलौर बाजार के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत मौके पर ही हो गई।जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य नवयुवक सदीद तौर पे जख्मी हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए और आनन-फानन में सदीद तौर पे जख्मी को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। मृतक की पहचान जिले के गोरेयाकोठी थाने के सिसई गांव निवासी राकेश महतो के रूप में हुई। वही घायल युवक जीबी नगर थाने के सुरवाला गांव का धनकिशोर महतो बताया जाता है। घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया। उधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने परिजनों संग मिलकर सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर मुआवजा व दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस द्वारा पकड़ने की मांग पर अड़े रहे।आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासनिक बिरोधी नारेबाजी भी की।इस दौरान घटना स्थल पर अफरा -तफरी मच गई।और घण्टो यातायात बाधित रहा।जिससे यात्री हलकान में रहे।उधर घटना की सुचना जैसे ही जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली तो वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सराय ओपी व जीबीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची तथा आक्रोशितों को समझाकर बुझा कर मामले को शांत कराया। पिकअप चालक की गिरफ्तारी व उचित मुआवजे के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद मुख्य सड़क पर जाम की समाप्ती हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बतादें की मृतक राकेश जो शिमला में मजदूरी का काम करता था जो हाल ही में घर आया था। पांच दिनों से पत्नी के साथ ससुराल सुरवाला गाँव में रह रहा था। इसी दौरान मंगलवार की सुबह अपने ससुराल के ही धनकिशोर महतो को साथ लेकर बालू खरीदने के लिए तरवारा बाजार की तरफ गया था। बालू खरीदने के बाद एक बोरी में आलू व प्याज की खरीददारी कर वापस ससुराल लौट रहा था। तब तक दर्दनाक घटना घटित हुई।उक्त घटना के बाद मृतक के ससुराल व पैतृक गांव में कोहराम मच गया।
पिकअप व बाइक की जोरदार टक्कर में मौत, आक्रोशितों ने की सड़क जाम
विज्ञापन