छपरा : सात निश्चय योजना से बदलेगी तख्त गांव की तस्वीर, सीमेंटेड नाली का हो रहा निर्माण

0

छपरा : जिले के मशरक प्रखंड के पूर्वी पंचायत की तस्वीर बदलने वाली है।इस पंचायत में मुखिया द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से सीमेंटेड नाली तक का निर्माण कराया जा रहा है।जिससे वार्ड 1 से लेकर 5 तक के लोगों को फायदा पहुंचेगा। इसको लेकर मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली, सड़क,जल नल योजना का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें पूर्वी पंचायत के तख्त टोला गांव में घनी आबादी के चलतें घरों का पानी बहाने में परेशानी होती थी वही घरो का पानी गलियों में सालों भर लगा रहता था जिसको देखते हुए ढ़ेर दर्जन से ज्यादा नाला का निर्माण कराया जा रहा है जो पूर्ण हो जाने पर लोगों को सौप दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी गलियों में नाली निर्माण कर उसके उपर का ढक्कन पीसीसी कराया गया है। वार्ड-1 में अहमद खां के घर से भिखर ठाकुर के घर तक 230 फीट, द्वारिका महतो के घर से परमा महतो के घर तक 220 फीट, सिपाही महतो के घर से आजाद हुसैन के घर तक 125 फीट, वार्ड-2 में संजय प्रसाद के घर से राजू रस्तोगी के घर तक 100 फीट, भरत प्रसाद के घर से योगी वीर तक 250 फीट, विश्वनाथ रस्तोगी के घर से नदी तक 200 फीट,असगर अली के घर से दिलीप राउत के घर तक 200फीट, चंदेश्वर भगत के घर से नदी तक 240 फीट, नरसिंग रस्तोगी के घर से असगर अली के घर तक 125 फीट,प्रभु जी के घर से विश्वनाथ प्रसाद के घर तक 100 फीट, वार्ड-4 में रामजी मिसत्री के घर से एस एच-90 तक, वार्ड-5 अवध साह के घर से हुसैन के घर तक 200 फीट, ललन ठाकुर के घर से नदी तक 240 फीट,हासीन मिया के घर से सलाउद्दीन के घर तक 220 फीट, वार्ड-6 में महेश मिश्र के मकान के पास से सतीवार तीर छठ घाट पर 1400 फीट नाले का निर्माण कर आम लोगों के उपयोग के लिए खोल दिया गया है।वही और वार्ड में नाला का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है जो जल्द ही आम लोगों को सौप दिया जाएगा।साथ ही मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत में सड़कों और नाली का निर्माण लगातार कराया जा रहा है।