नकली डीटीओ बनकर वाहनों से अबैध रूप से वसूली करते दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछ ताछ

0

छपरा: अमनौर- सोनहो एस एच 73 मुख्य पथ के बीच बाईपास सड़क के निकट भेड़ियार टोला के बस नकली डीटीओ बनकर दो युवक ने अबैध रूप से पैसे की वसूली कर रहे थे। बुधवार को थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम ने गुप्त सूचना के आधार पर आधा दर्जन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों के पास से नौ हजार रूपयाव एक ऑल्टो कर बरामद कर लिया। दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी डीटीओ राजीव कुमार राजू जिला गोपालगंज  महम्दपुर थाना के मंगोलपुर निवासी राजनारायण सिंह का पुत्र बताया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही दूसरा कथित फर्जी सिपाही रौशन कुमार  अरवल जिला के मेहदिया थाना के  कोयलगुप्त गांव निवासी शिवमंगल शर्मा का पुत्र है ।   फर्जी डीटीओ  राजीव कुमार राजू  पटना में जेल पुलिस के पद पर तैनात बताया गया है । जो अपने एक सहयोगी के साथ ऐसे अवैध कार्य का अंजाम देता था।  बुधवार को दोनों अमनौर पुलिस ने दोनों को  हांथों रंगे हांथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की ।  गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है । प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई  की जा रही है ।जेल भेजा जायगा ।