ज्वेलरी शॉप से पुलिस ने किया करोड़ों की लूट का खुलासा….जमीन में छुपा कर रखा था सोना….

0

पटना: बिहार के हाजीपुर में पुलिस ने ज्वेलरी शॉप से कड़ोरो की लूट का खुलासा किया है। लूट की वारदात जितनी हैरान करने वाली थी। लुटेरों के, जेवरात को छुपाने का तरीका भी हैरान करने वाला दिखा। करोड़ों के ज्वेलरी लूट के बाद लुटेरों ने जेवरात को जमीन में दफ़न कर कंक्रीट डाल दिया था लेकिन लूटेरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जमीन खोद लूटी गई जेवरात को बरामद किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरअसल बीते 23 अक्टूबर को हाजीपुर के एक ज्वेलरी शॉप से लूटेरो ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ली थी। पुलिस की जांच शुरू हुई तो, पुलिस ने लूट कांड में 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया पकड़े गए लुटेरे शातिर लुटेरे निकले। जिन पर बिहार के कई जिलों में लूट के दर्जनों मामले दर्ज थे लेकिन इन शातिर लूटेरो ने पुलिस की नजरो से बचाने के लिए करोड़ों के लुटे गए जेवरात को हैरान करने वाले शातिर अंदाज में छुपा रखा था। लुटेरों ने लुटे गए जेवरात को जमीन में दफ़न कर ऊपर कंक्रीट डाल दिया था।

लेकिन लुटेरों की शातिर हरकत काम न आई। पुलिस ने कड़ोरो के ज्वेलरी लूट काण्ड में शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया और जमीन खोद जेवरात बरामद कर लिया है। पुलिस ने 3 किलो से ज्यादा के सोने चांदी के जेवरात लूटेरो के पास से बरामद किया है। कुछ कुछ जेवरात तो सभी अपराधियों के पास से बरामद हुए थे , लेकिन भारी मात्रा में जो बरामदगी हुई। वह संजय पासवान ने अपने घर के पीछे 4 – 5 फ़ीट जमीन खोद कर जेवरात को मिटटी के अंदर दबा दिया था और उसके ऊपर कॉन्क्रीट , गिट्टी लगभग एक टेलर डाल कर उसको छुपाने का प्रयास किया था। गिरफ्तारी के बाद बरामदगी हुई।