पटना: भागलपुर के अकबरनगर थाना के श्रीरामपुर कोठी के समीप 16 फरवरी को अकबरनगर सुल्तानगंज मार्ग पर जाम के दौरान साइड नहीं देने पर स्कार्पियो पर सवार बरातियों ने दो ट्रक चालक सगे भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इस मामले में अकबरनगर पुलिस ने सात दिनों के बाद तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
गुरुवार को असरगंज के कोरियन निवासी स्कार्पियो चालक वीरेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चालक वर्तमान में मालिक के घर सुल्तानगंज में रहता है। सूत्रों की माने तो पूछताछ के दौरान चालक ने गोलीबारी घटना में शामिल सुल्तानगंज के शाहाबाद के सुमन, मिथुन व ब्रजेश कुमार का नाम बताया है।
पुलिस ने हिरासत में लिए चालको की गिरफ्तारी व घटना में शामिल स्कॉर्पियो चालक की पुष्टि नही कर रही है। और न ही इस मामले में कुछ बता रही है। चालको ने बताया कि शादी से लौटने के दौरान सुल्तानगंज जाने के पर साइड देने को लेकर विवाद हुआ था।जिसके बाद गोलीबारी की घटना घटित हुई। इस सबंध में थानाप्रभारी रंजीत कुमार कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।