पटना: बिहार की राजधानी पटना में शराबबंदी को मजाक बना देने वाला एक बड़ा मामले सामने आया है। बेउर जेल से इलाज के बहाने पीएमसीएसच के लिए निकले एक कैदी के बड़े होटल में जाकर शराब पार्टी किए जाने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शराब पार्टी के दौरान ही इसकी खबर पुलिस को लग गई थी। पुलिस ने तत्काल होटल में छापेमारी की, लेकिन तब तक कैदी और उसके साथ वाले पुलिसकर्मी वहां से निकल चुके थे। इस मामले में पुलिस ने होटल के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था।
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बेउर जेल के कैदी द्वारा गांधी मैदान के एक होटल में पार्टी करने के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात के साथ ही क्षेत्र और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगालेगी। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि यह पता लगाया जाएगा कि कैदी के साथ किस पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी थी।
दरअसल कुछ दिन पहले बेउर जेल के कैदी के ई रिक्शा पर सैर का वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि कैदी को जेल से पीएमसीएच में इलाज के बहाने बाहर लाया गया गया था। हालांकि जांच रिपोर्ट आने तक आर्यावर्त पोस्टस इसकी पुष्टि नहीं करता। यह बात सामने आई थी कि बाद में पुलिसकर्मी उसे लेकर एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में गए थे। वहां शराब पार्टी की गई थी। इसकी भनक मिलने पर गांधी मैदान थाना पुलिस ने होटल में छापेमारी की थी। इस दौरान वहां तो कोई नहीं मिला था, लेकिन शराब की दो बोतलें शराब बरामद हुई थीं। छापेमारी में पुलिस ने होटल मालिक पवन उर्फ विवेक और मैनेजर कौशल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।