आर्य समाज मंदिर परिसर में संगीत कला विभाग के सौजन्य से आयोजित हुआ कार्यक्रम

0
nirtya

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के आर्य समाज मंदिर परिसर में रविवार को संगीत कला विभाग के सौजन्य से बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संगीत कला विकास परिषद के कलाकारों एवं छात्रों द्वारा होली गीत एवं नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सुशीला पांडेय एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वागिंद्रनाथ पाठक ने किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने कहा कि रंगों का त्योहार होली सांप्रदायिकता समरसता का त्योहार है। हम सभी को सारे भेद भाव भूलकर इसे मनाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित पीएनबी के पूर्व प्रबंधक शंकर पांडेय ने कहा कि इस बसंतोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष इस संस्था के द्वारा किया जाता है। इसके लिए संस्था के सचिव रामानुज मिश्रा एवं प्राचार्य संगीताचार्य मनोज मिश्रा बधाई के पात्र है, जो काफी परिश्रम करके आयोजन में समाज में एकता एवं भाइचारे का संदेश देते हैं। इस अवसर पर छात्रों द्वारा होली नृत्य, शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। दूरदर्शन के कलाकार मनन गिरि एवं रेणू राज ने होली गीत व जोगिरा की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देख श्रोता झूमने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali