आक्रोशितों ने अगौता चंवर में कचरा फेंकने का दूसरे दिन भी किया विरोध

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान : नगर परिषद प्रशासन द्वारा नौतन प्रखंड के अंगौता चंवर में शहर का कचरा गिराने का विरोध गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार की दोपहर नगर परिषद की टीम कचरा लेकर ज्योही अंगौता चंवर में पहुंची त्योही अाक्रोशितों ने हाथ में लाठी डंडे लेकर इसका विरोध करना शुरू किया और कचरा वाली गाड़ी को खदेड़ना शुरू कर दिया। अंगौता निवासी कुंदन शाही ने कहा कि नगर परिषद द्वारा हमारे खेती योग्य जमीन में कचरा गिराया गया है। इसको ले वे न्यायालय में नगर परिषद के विरुद्ध वाद दायर करेंगे। भरत साह के नेतृत्व में गांव के करीब दो दर्जन लोग अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर कचरा गिराने गई नगर परिषद की टीम को दौड़ा दिया। आक्रोशितों का कहना था कि कचरे की बदबू से जीना मुहाल हो गया है। उनलोगों ने बताया कि इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि नगर परिषद द्वारा शहर के घनी आबादी के बीच डंपिंग जोन बना दिया गया था, जिससे वहां के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था। इतना ही नहीं शहर में लाइफ लाइन माने जाने वाली दाहा नदी को भी इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ रहा था। पूर्व में नगर परिषद द्वारा रेनुआ गांव के समीप कचरे की डंपिंग की जा रही थी, उसके बाद शहर के वार्ड संख्या तीन व सात में जिले की बाणगंगा के नाम से जाने वाली दाहा नदी के तट पर ही डंपिंग जोन बना दिया गया था। पिछले दिन खबर प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद की नींद खुली और अंगैता चंवर स्थित जमीन में कचरा फेंकने का काम शुरू हुआ। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा इसका भी जमकर विरोध हो रहा है। तारा देवी, पार्वती देवी, गायत्री देवी, गायत्री देवी, अतरी देवी, गुड़्डू कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा कि हम मर जाएंगे, पर यहां नगर परिषद को कचरा नहीं फेंकने देंगे।