सिवान के तेज तर्रार एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्षों को क्लास लगाते हुए कहा की पुलिसकर्मी चेत जाएं

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में सोमवार की दोपहर सिवान के तेज तर्रार एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों संग बैठक की।इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा की तथा अहम निर्देश दिए। बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का निर्देश दिया। सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी चेत जाएं,शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है।थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें।क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान,गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की। एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 09 12 at 7.47.23 PM

एसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में शराब बिक्री की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नपेंगे। सभी थानाध्यक्षों को हर हाल में शराब तस्करी पर रोक लगाने को कहा।यदि लापरवाही बरती गई तो मैं किसी को छोडूंगा नहीं। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करेंगे।मौके पर एसडीपीओ श्री जितेंद्र पांडेय,महाराजगंज एसडीपीओ श्री पोलस्त कमार,नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित,जीबी नगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह,महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार,रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम, हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव,पचरूखी थानाध्यक्ष ददन सिंह, एमएचनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर,बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,भगवानपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार,बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर,जीरादेई थानाध्यक्ष राकेश कुमार,धनौती ओपी प्रभारी अजय कुमार,मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार,आदि थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।