परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर थाना के कबिलपुरा में घटना के दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा. मृतक का शव करीब साढ़े 4 बजे पोस्टमार्टम कराकर गांव पहुँचा. जहां मृतक के छोटा भाई को आने के इंतजार में देर रात तकरीबन साढ़े 12 बजे गांव स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार कर दिया गया. मृतक के घर से रह-रहकर रोने- बिलखने का आवाजें आ रही थी.इस हृदय विदारक घटना से मृतक के बच्चों समेत सभी परिवार काफी सदमे में है.वहीं दूसरी तरफ मृतक के चचेरी बहन की बरात रविवार को आनी है।
जहां एक तरफ शादी की खुशी है तो दूसरी तरफ इस गम है. फिर भी शादी की सभी विधि पूरी तरह सादगी के साथ किया गया. इस घटना से पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. मृतक के छोटे-छोटे चार बच्चे है. जिसमें सबसे बड़ी 13 वर्ष की लड़की है. जहां मृतक के मां, पत्नी व छोटे-छोटे बच्चों को रो-रो कर हाल बुरा है. गौरतलब हो कि बिते शनिवार को सुबह 9:30 बजे अरंडा टोला नवादा स्थित मस्जिद के समीप एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया. जिससे कमलेश यादव की मौत घटनास्थल पर हो गई थी।