किल्लत जारी:- अमनौर ग्रिड में कम होने लगा पानी, एक हफ्ते का और लग सकता है समय

0
amnaour grid

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। लगभग दस दिन से बिजली की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं को सबकुछ ठीक रहा तो दस दिन बाद बिजली की आंखमिचौनी से दो चार नहीं होना पड़ेगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अमनौर ग्रिड के कंट्रोल रूम में पानी कम होने लगा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सात दिन बाद टेस्टिग का कार्य शुरू होगा। टेस्टिग का कार्य पूरा होने के बाद पहले की तरह नियमित बिजली आपूर्ति होने लगेगी और जिले में बिजली की किल्लत से निजात मिल जाएगी। बता दें कि सारण जिले के अमनौर ग्रिड में पानी घुसने से ग्रिड से बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप है और जिले को मिलने वाली बिजली की भारी कटौती की गई है।

सिवान में फिलहाल हाजीपुर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली की सप्लाई की जा रही है। इस कारण जिले में बिजली आठ से दस घंटे की लोगों को मिल रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग बिजली की किल्लत से परेशान हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार ने बताया कि अमनौर ग्रिड के कंट्रोल रूम का पानी कम हो रहा है सात से आठ दिन और समय लगा सकता है। पानी कम होने के बाद टेस्टिग व साफ-सफाई का कार्य होगा।